CLICK HERE FOR FREE RECHARGE

Monday 22 October 2018

NSQF Application For Class 9th and 11th Session (2018-19)

( CLICK HERE ) NSQF Application For Class 9th and 11th Session (2018-19)  

  1. 1) एन-एस-क्यु-एफ़ कौशल विषयों से संबंधित सभी विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि लेवल-1 व 3 की प्रायोगिक परीक्षा हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 22-10-2018 से 21-11-2018 तक बिना किसी शुल्क के किये जा सकते हैं। इसके बाद आनलाईन कोई आवेदन-पत्र नहीं भरा जा सकता।
  2.  2) दिनांक 22-11-2018 से 07-12-2018 तक 300 /- रुपये प्रति विद्यार्थी (अधिकतम 5000 /- रुपये) जुर्माना सहित विद्यार्थियों की आफ़लाईन सूची दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय के कमरा नं 106 में जमा करवानी होगी। कार्यालय में दस्ती तौर पर फ़ीस व सूची जमा करवाने उपरांत 2 दिन के लिए केवल उसी विद्यालय का लिंक खोला जाएगा और उसी अवधि में उक्त विद्यालय द्वारा आनलाईन डाटा भेजा जाना अनिवार्य होगा। इस तिथि तक यदि किसी विद्यालय द्वारा आनलाईन आवेदन-पत्र नहीं भरे जाते हैं और कोई विद्यार्थी इससे वंचित रह जाता है तो उसके लिए संबंधित संस्था जिम्मेदार होगी।
  3. 3)विद्यार्थियों का डाटा केवल आनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा। बिना शुल्क की अवधि के दौरान दस्ती तौर पर कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  4. 4)दिनांक 22-10-2018 से 21-11-2018 तक रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क जमा नहीं करवाया जाना है।
  5. 5)सभी को यह निर्देश भी दिये जाते हैं कि विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन ध्यानपूर्वक करें। डाटा में किसी प्रकार की शुद्धि के लिए अलग से समय नहीं दिया जायेगा।
  6. 6)यदि विवरण भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो उसके लिए उस विवरण को पूर्णत: डिलीट करके उस विवरण को नये सिरे से भरें।
  7. 7)डाटा अपलोड करने उपरांत किसी प्रकार की त्रुटि ठीक करवाने के लिए 300 /- रुपये प्रति विद्यार्थी शुद्धि शुल्क जमा करवाना होगा। इसलिए विद्यार्थियों का विवरण ध्यानपूर्वक अपलोड किया जाए।
  8. 8)यदि कोई विद्यार्थी गत वर्ष एन-एस- क्यु-एफ़ लेवल-1 या लेवल-3 प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित था लेकिन थ्योरी में उत्तीर्ण था और उसे दसवीं / बारहवीं (लेवल-2 या लेवल-4) में अस्थाई प्रवेश दिया गया है तो ऐसे विद्यार्थी का भी लेवल-1 / लेवल-3 के विद्यार्थियों के साथ रजिस्ट्रेशन किया जाये।
  9. 9)आनलाईन अपलोड करने से पूर्व प्रत्येक परीक्षार्थी के फ़ोटो का साईज़ 20 से 50 के0बी0 व सिग्नेचर का साईज़ 10 से 20 के0बी0 कर लें।
  10. 10) आनलाईन डाटा भरने में आने वाली किसी प्रकार की समस्या के लिए दूरभाष नं 01664-254300 व मेल आई0डी0 anil.nsqf@gmail.com पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment