2 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा
केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है. इस बढ़त
के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 9 फीसदी डीए मिलेगा. इससे पहले इन्हें 7
फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मोदी
सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की
बैठक में महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. इस बढ़ोत्तरी
के बाद डीए 9 फीसदी हो गया है. यह वृद्धि एक जुलाई, 2018 से लागू होगी
इस बढ़ोत्तरी का फायदा 1.10 करोड़ केंद्र सरकार के
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. मौजूदा समय में केंद्र सरकार के
कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है.
2 फीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी मिलने के बाद इन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता 9 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ते में जो बढ़ोत्तरी हुई है. यह बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फॉमूर्ल के हिसाब से हुई है.
No comments:
Post a Comment