रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का तोहफा, महिलाएं और बच्चे फ्री में करेंगे सफर
रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का तोहफा, महिलाएं और बच्चे फ्री में करेंगे सफर
हरियाणा की जेलों में भी बहने रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार को मना सकेंगी. सभी बहने अपने जेलों में बंद भाइयों को राखी बांध सकेंगी.
हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के
दिन बेटियों और महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इस बार 36 घंटे के लिए बस
सेवा फ्री रखी गई है. रक्षाबंधन 26 अगस्त को है, लेकिन इस बार 25 अगस्त
दोपहर 12 बजे से लेकर 26 अगस्त रात 12 बजे तक बस सेवा फ्री रहेगी. ये बस
सेवा महिलाओं के लिए तो फ्री रहेगी ही साथ ही इसमें उनके 15 साल के बच्चों
को भी छूट दी गई है. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
वहीं हरियाणा की जेलों में भी बहने रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार को मना
सकेंगी. सभी बहने अपने जेलों में बंद भाइयों को राखी बांध सकेंगी. जेल
मंत्री कृष्ण लाल पंवार के मुताबिक इसके लिए जेलों में बहनों की सुविधाओं
का खास ध्यान रखा जाएगा.
No comments:
Post a Comment